अजब गजब पुलिस को देख युवक चढ़ा पेड़ पर

एमपी अजब है एमपी गजब है यूं तो यह गाना पर्यटन को बढ़ावा देने को बना था पर प्रदेश में आए दिन कुछ ऐसी तश्वीरें देखने को मिलती है जिन्हें देख लोग इस गाने को घटना से जरूर जोड़ देते हैं एक बार फिर एक गांव में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जंहा पुलिस को देख युवक पेड़ पर चढ़ गया परिवार और देखने वाले यह नज़ारा देख हैरान रह गए बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर युवक को पेड़ से नीचे उतारा गया
दरअसल मामला मंडला जिले का है यहां के अंजनिया चौकी अंतर्गत आने वाले गांव देवारा में पांच वर्षों से धोखाधड़ी के मामले में प्रवीण साहू फरार था मंडला न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद पुलिस लगातार इस शख्स को ढूंढ रही थी आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी गांव में मौजूद हैं पुलिस गांव के घर में जेसे ही पंहुची पुलिस को देख यह शख्स पेड़ पर चढ़ गया पुलिस व्दारा घंटों समझाइश के बाद पेड़ से उतरा उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

अंजनिया चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि जेसे ही युवक हमें देखा तुरंत पेड़ पर चढ़ गया घंटों तक समझाइश दी तब यह युवक माना बड़ी ही सावधानी से पेड़ से उतारकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

पेढ पर चढ़ा युवक

Leave a Comment

error: Content is protected !!