Mandla गांवो में पानी की किल्लत योजनाएं फेल

mandla latest news: मार्च का महीना खत्म भी नहीं हुआ है लेकिन गांवों में पानी की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। जिला कलेक्टर आफिस में बीते एक पखवाड़े में आधा दर्जन गांवों के लोगों ने गुहार लगाई है। जलजीवन मिशन योजना के कार्य में देरी ने स्वाच्छ पानी के सपने को धूमिल कर दिया है।

पर्यावरण में बदलाव के चलते मध्य मार्च से ही तपिश शुरू हो गई है दिन में ही धूल भरी गर्म हवाऐं चल रही है। दूसरी तरफ तेजी से पानी के स्त्रोत भी जवाब देने लगे हैं। चिंता यह है कि अभी से अगर यह हाल है तो जब भीषण गर्मी पड़ेगी तब क्या होगा। 

होली खत्म होने के बाद से मंडला के कई गांवों में पानी का संकट बढ़ गया है। पानी को लेकर परेशान किंदरी, पीपरटोला, खरेनी, दानीटोला के ग्रामीण खाली बर्तन सिर में रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी परेशानी बता चुके है।

Mandla पानी की किल्लत के कारण शहनाई से महरूम गांव

जिले के बिछिया ब्लाक में स्थित पीपरटोला में पानी का ऐसा टोटा है कि यंहा लोगों की समाजिक स्थिति में भारी असर पड़ा है। गांव में पानी उपलब्ध न होने के चलते शादी जैसे अनेक समाजिक कार्यक्रम बंद हो गए हैं। गांव से एक किलोमीटर दूर मौजूद हालौन नदी में गड्ढे खोदकर उसमें से रिसाव हुए पानी को लाया जाता है। गांव के लोगों का दावा है कि दूसरे गांव के लोग नहीं चाहते हैं कि उनके घर की बेटी पानी की इस जद्दोजहद में फंसे इसलिए गांव के लड़कों की शादी नहीं होती है। हालांकि इस गांव में पीएचई विभाग व्दारा नल-जल योजना का कार्य किया गया है परंतु घरों में लगे नल हवा ही उगलते हैं।

जलजीवन मिशन कार्य में लेट लतीफी से ग्रामीण परेशान

मप्र की पीएचई मंत्री मंडला से है उसके बावजूद मंद गति से चल रहे कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं जिले में सैकड़ों गांव ऐसे हैं जहां इस योजना के तहत दो वर्षों से कार्य चल रहे हैं लेकिन लोगों को पानी मिलना शुरू नहीं हुआ है। कुछ गांव तो ऐसे हैं जहां पानी की किल्लत है मगर गांव में जलजीवन मिशन के तहत कार्य नहीं शुरू हुए हैं।

यह भी पढ़ें चमत्कारी पेड़

जिले के निवास ब्लाक में जबैधा पंचायत में दो गांव हीरापुर और जबैधा आते हैं जबैधा में एक वर्ष से अधिक समय से टंकी बन गई पाइप बिछ गई लेकिन पानी नहीं मिल रहा दूसरे तरफ हीरापुर है वहां पानी का संकट है फिर भी पानी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। बम्हनी, जंगलिया पंचायतों में टंकी पाइप बिछ चुके हैं लोग घरों में लगे टोंटी को निहारते रहते हैं आखिर पानी कब आएगा।  कंटग सिवनी में दो वर्ष पहले टंकी का काम शुरू हुआ पिल्हर तैयार किए गए उसके बाद न ठेकेदार का पता है और न विभाग का  गांव के लोगों का कहना है कि 181 की शिकायत भी किए हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ। ब्लाक के पायली बाहुर पंचायत अंतर्गत आने वाले बाहुर गांव में बनी टंकी में पानी भरा गया टंकी में रिसाव होता देख दुबारा पानी ही नहीं भरा जा रहा है।

पीएचई एसडीओ गरिमा मरकाम का कहना है कि बाहुर गांव में बनी टंकी में रिसाव हो रहा था हमने मरम्मत करवाई है पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है इसलिए पानी नहीं भरा जा रहा ब्लाक में बहुत सी जगहों पर टंकी बन गई है पाइपलाइन का रिवाइज स्टीमेट बना है कुछ समय बाद काम शुरू होगा बम्हनी पंचायत में एक सप्ताह में पानी सप्लाई शुरू होगी और कंटग सिवनी में मशीन पाइप चोरी होने से काम प्रभावित हैं। वहां टंकी नहीं बननी है इसके उल्ट पंचायत में लगा बोर्ड और अधूरा निर्माण कुछ और कहानी बंया कर रहा है। 

This website uses cookies.