अजगरों का गांव ज़हां है हजारों अजगर सांप

अजगर दादर मध्यप्रदेश में अपने तरह का अनोखा गांव हैं जिसे अजगरों का गांव भी कहते हैं दरअसल अजगर दादर में हजारों अजगर सर्प मौजूद हैं जो ठंड में धूप निकलते ही बाहर चट्टानों में आकर धूप सेंकते है।

मप्र का मंडला यूं तो कान्हा नेशनल पार्क सहित कई रमणीय स्थल के लिए प्रसिद्ध है पर इस सर्दियों के मौसम में यंहा का अजगर दादर नामक स्थल पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है कान्हा क्षेत्र से लगे इस क्षेत्र को वन विभाग व्दारा संरक्षित कर पर्यटन स्थल बना दिया गया है।

अजगरों का गांव कान्हा बफर जोन से लगे अंजनिया वन परिक्षेत्र के ककैया गांव में है. यह क्षेत्र स्तनधारियों के लिए बेहद मुफीद है ऊपर सैकड़ों मीटर मोटी परत वाली चट्टान है और नीचे सैकड़ों गुफाएं हैं जहां ये अजगर निवास करते हैं। . 2014-15 में वन विभाग के प्रयास से अजगरों को  संरक्षित किया गया अब यहां हजारों की संख्या में अजगर मौजूद हैं जिन्हें एक साथ रेंगते देखा जा सकता है.ठंड के समय यंहा चट्टानों के ऊपर तीन फिट से लेकर बीस फीट लंबाई तक के अजगर देखें जा सकते हैं इतनी बड़ी तादाद में होने के बाद भी अभी तक यंहा कोई घटना सामने नहीं आई है न गांव वाले इन्हें परेशान करते हैं और न ही गांव वालों को कभी अजगरों ने कोई नुक़सान पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें – मंडला की छोरी खेलेगी नेशनल महिला क्रिकेट

जब कलेक्टर के सामने रोने लगी महिला

अजगरों का गांव को इको फ्रेंडली स्थल बनाया जा रहा है

अजगर दादर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग व्दारा वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन कर इको फ्रेंडली स्थल बनाने की पहल की गई है जिससे आने वाले समय में पर्यटकों को परम्परागत तरीके से बने हाऊस में ठहरने का इंतजाम होगा वहीं दूसरी तरफ अजगरों को संरक्षित करने के लिए क्षेत्र को तारों की फेनसिंग के जरिए संरक्षित किया जाएगा

राज्य की सरकार क्षेत्र को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए यंहा अनुभूति कार्यक्रम के तहत इको फ्रेंडली कार्य हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में शामिल phe मंत्री श्रीमती संपतिया उइके यंहा पहुंची उन्होंने कहा कि अजगर दादर में वन विभाग के द्वारा अजगर सांपों को संरक्षित करने का कार्य किया गया है। जिसकी वजह से अजगर सांपों की संख्या अत्यधिक हो गई वन यही वजह है कि क्षेत्र को अजगर सांपों के लिए संरक्षित करने के लिए इस स्थल का चयन किया गया है। आने वाले समय में यह क्षेत्र विकसित कर दिया जाएगा।

This website uses cookies.