शातिर वाहन चोर धरा गया मनेरी चौकी का मामला

मध्यप्रदेश के जबलपुर क्षेत्र से दो पाहिया वाहनों की चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूरा मामला मंडला जिले के बीजाडांडी अंतर्गत मनेरी चौकी का है यहां पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित चोर को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की अनुप ढाबा में संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है मनेरी चौकी पुलिस ढाबा पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी डर गया और भागने लगा पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड कर पूंछताछ शुरू किया चोकी प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी किशन उर्फ आशीष दारिया जो पिंडरई नैनपुर का रहने वाला है 26 जनवरी को तिलवारा घाट से एक मोटरसाइकिल चोरी करने की बात बताई जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि एक माह पहले भी तिलवारा घाट से मोटरसाइकिल चोरी किया गया शातिर चोर के पास से चार मोटरसाइकिल जिनकी कीमत तीन लाख के लगभग है बरामद किया गया है इसके संबंध में तिलवारा थाना जिला जबलपुर से संपर्क किया गया जिसमें जानकारी लगी कि चोरी के संबंध में 43/2023,44/2023,45/2023,46/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है

शातिर वाहन चोर धरा गया मनेरी चौकी का मामला

Leave a Comment

error: Content is protected !!