अपन राजा आदमी कहेंगे तो प्रचार करूंगी : उमा भारती

प्रदेश की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने चुनाव में प्रचार करने को लेकर कहा कि अपन तो राजा आदमी है अपनी दुनिया में रहते हैं हमसे आग्रह करेंगे तो प्रचार करूंगी साथ ही कहा कि भाषा में संयम जरूरी है लोग संयम खो रहे हैं बता दें कि मप्र में आगामी समय में विधानसभा चुनाव होना है।

मर्यादा पुरुषोत्तम के भक्त अमर्यादित नहीं होते

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज मंडला जिले के निवास पहुंची ज़हां पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजनैतिक दलों के नेताओं व्दारा लगातार एक दूसरे पर भाषा की मर्यादा तोड़ने के सवाल पर कहा कि यह सच है कि लगातार राजनैतिक दलों में भाषा की मर्यादा टूट रही है मप्र में आने वाले चुनाव में दोनों ही दलों के लोग मर्यादा बनाए रखें एक दूसरे पर आरोप लगाते समय भाषा की मर्यादा रखे वैसे तो भाजपा के लोग मर्यादित होते हैं

फिर भी कहूंगी कि आप मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को मानने वाले हैं जो मर्यादा पुरुषोत्तम को मानता है वो अमर्यादित नहीं हो सकता है। मर्यादा का पालन करना है उन्होंने दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि 2003 के चुनाव में मैं उन्हें दादा भाई कहती रही हूं और वो मुझे छोटी बहन कहते रहे हैं एक बार गलती से उन्होंने गलत टिप्पणी कर दी थी बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारे आम माफी मांगी थी। साथ महिला वोटर को लुभाने के लिए क्या वो प्रचार में आगे रहने वाली है इस सवाल के जवाब में कहा कि अपन तो राजा आदमी है अपनी दुनिया में रहते हैं रिक्वेस्ट करेंगे तो चली जाऊंगी।

शराबबंदी का व्यापक प्रभाव है

प्रदेश सरकार व्दारा महिलाओं के लिए लाई गई योजना और उससे पड़ने वाले फर्क के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी और लाडली बहना का व्यापक असर पड़ा है मध्यम वर्गीय परिवार की महिला हो या गरीब सभी शराब से प्रभावित थी जिस तरह से अहातो को गिराया गया है उससे बड़ा असर पड़ने वाला है मैं चाहती हूं कि 2003 के जैसे ही जीत मिले।
उम्मीदवारों की पहली सूची पर उमा भारती ने कहा कि प्रदेश और केंद्र कुछ सोच समझ कर ही निर्णय लिया होगा पार्टी 2003 का प्रदर्शन दोहराना चाहती है इसलिए सूची जल्दी जारी हो रही है चुनाव की तैयारी अच्छे से हो सके

This website uses cookies.