मंडला में दो शिक्षक निलंबित सहायक आयुक्त ने की कार्रवाई

सहायक आयुक्त मंडला ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। दोनों ही शिक्षक एकीकृत माध्यमिक शाला खलौड़ी में पदस्थ हैं छात्रावास में पत्थरबाजी और छात्राओं से गलत व्यवहार के चलते ये कार्यवाही की गई है।

छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार की हुई थी शिकायत

मवई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास खलौडी में 10 फरवरी को रात्रि में पत्थरबाजी हुई थी साथ ही एकीकृत माध्यमिक शाला खलौड़ी के शिक्षकों द्वारा छात्राओं के खिलाफ गलत टिप्पणी करने का आरोप लगा था जिसकी शिकायत भी की गई थी अनुविभागीय अधिकारी बिछिया के व्दारा उक्त मामले की जांच की गई थी जांच में पाया गया कि छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया गया है।

जांच प्रतिवेदन के आधार पर एकीकृत माध्यमिक शाला खलौड़ी के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक कोमल सिंह कुशराम एवं श्रीमती रम्मी सार्वे (माहिश्वरी) को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर दोनों प्राथमिक शिक्षकों को सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग मंडला द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में कोमल सिंह कुशराम एवं श्रीमती रम्मी सार्वे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घुघरी जिला मंडला निहित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भुगतान किया जाता रहेगा।

also read करोड़पति कर्मचारी

This website uses cookies.