अवैध रेत लेकर भाग रहा ट्रेक्टर पलटा दो की मौत

मध्यप्रदेश में अवैध रेत के कारोबार किसी से छिपा नहीं है बैधडक चल रहे इस कारोबार में कई लोगों की जान जा चुकी है फिर चाहे रोकने वाले रहे हों या गरीब मजदूर ताजा मामला बैतूल जिले का सामने आया है यहां पर महारूख नदी से अवैध रेत को लेकर भाग रहा ट्रेक्टर पलट गया है इसमें सवार दो मजदूरों की घटनास्थल में ही मौत हो गई है जबकि दो और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को डायल 100 की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया है आरोप हैं कि खनिज विभाग और रेत माफिया की मीली भगत से ही देर रात अवैध तरीके से रैत को ढोने का कार्य ट्रैक्टर और डंपर में किया जाता है ऐसे ही देर रात दुर्घटना ग्रस्त ट्रेक्टर भी अवैध तरीके से रेत लेकर सरपट भाग रहा था और दुर्घटना ग्रस्त हो गया और दो लोगों की जान चली गई

This website uses cookies.