एक साथ 4 बाघों को देख मचल उठे पर्यटक

kanha National park सड़क पार करते हुए चार बाघों का वीडियो रविवार को वायरल हो गया बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात को पर्यटकों ने यह नजारा अपने केमरे में कैद किया था।

दुनिया भर में tiger के लिए प्रसिद्ध kanha National park आय दिन सुर्खियों में रहता है कभी शावकों के साथ अठखेलियां करती मादा tiger का वीडियो वायरल होता है तो कभी आपसी संघर्ष का वीडियो , पार्क क़े अंदर घूमने के बाद भी पर्यटकों को बाघों के दर्शन नहीं होते तो कभी अचानक सड़क से निकलते दिखाई दे जाते हैं। पार्क के आसपास का यह पहला वीडियो है जो एक साथ चार बाघों को तफरी करते केमरे में कैद हुआ है 42 सेकेंड का यह वीडियो खटिया मोचा के आसपास का बताया जा रहा है ज़हां पर पर्यटकों और राहगीरों ने बाघों को सड़क पार करते देखा 

पर्यटकों में एक के बाद एक सड़क पार करते चार बाघों के लिए जितनी उत्सुकता है उतनी ही दहशत है वीडियो में एक महिला कार को आगे न बढ़ाने के लिए बार बार चेतावनी दी जा रही है फिलहाल यह वीडियो पर्यटकों में रोमांच पैदा कर रहा है।

This website uses cookies.