मंडला में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के घर में मिली तीन करोड़ से अधिक की सम्पत्ति

जबलपुर ईओडब्ल्यू के व्दारा मंडला मे एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के घर पर किए गए सर्च जांच में बड़ा खुलासा हुआ है अब तक कर्मचारी के पास तीन करोड़ से अधिक की सम्पत्ति मिली है जांच अभी भी जारी है।

करोड़पति दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के पास कई वाहन और एफडी

शनिवार को ईओडब्ल्यू ने बिछिया नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिव झरिया के मंडला स्थित घर , आफिस और बम्हनी, नारायण गंज ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की। डीएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की 17 सदस्यों वाली टीम ने सभी ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं इसके अलावा घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का मूल्यांकन किया गया जिससे पता चला कि इस वेतन भोगी कर्मचारी के पास प्लाट, बैंक एफडी बैंक खाते और ट्रेवलिंग का कार्य किया जा रहा है।

वेतनभोगी कर्मचारी कैसे बन गया करोड़पति

ईओडब्ल्यू के डीएसपी एवी सिंह ने बताया कि मंडला जिले के बिछिया में शिव कुमार झारिया व्दारा गबन किया गया था इससे पहले मोहगांव जनपद पंचायत में केसीयर थे वहां भी गबन का मामला सामने आया था ईओडब्ल्यू ने बिछिया गबन को लेकर मामला दर्ज किया था जिसके चलते आज सर्च कार्रवाई की गई ।

घर के सर्च में अलग अलग स्थानों में एफडी ,बैंक कई खाते जिनमें अच्छी खासी रकम जमा है चार प्लांट , मंडला और दिल्ली में ट्रेवलिंग एजेंसी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। मंडला जिले में संचालित प्राइवेट बैक चिटफंड कंपनी की तर्ज पर कार्य कर रही है इस सवाल के जवाब में डीएसपी एवी सिंह ने कहा चार आफिसों से दस्तावेज खंगाले गए हैं जिसकी जांच की जा रही है दोनों ही कंपनी में शिव कुमार झारिया डारेक्टर था। आगे जांच में जो आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें eow

This website uses cookies.