सनसनीखेज! शेयर बाजार के नाम पर 17 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार

मंडला में शेयर बाजार में तगड़ा मुनाफा दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वाट्स एप ग्रुप और फोन करके लोगों को लालच देकर फंसाते थे।

सोमवार को मंडला पुलिस ने शेयर बाजार के नाम से ठगी कर रहे तीन आरोपीयों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बड़ा खुलासा किया है पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले के अंजनिया चौकी अंतर्गत रहने वाले अंकुश झारिया ने चौकी में आकर 30 सितंबर को शिकायत की थी कि 25 अगस्त 24 को मोबाइल नंबर से फोन कर एक व्यक्ति ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कमाने की चर्चा की थी जिससे प्रभावित होकर उसने तकरीबन सत्रह लाख रुपए आरोपियों व्दारा भेजे एप लिंक और खाते में डाल दिए थे।

शेयर बाजार के लालच में फंसा था युवक

जानकारी के अनुसार आरोपियों व्दारा फर्जी कोटेक एप के नाम वाले फर्जी एप में अलग अलग समय में पीड़ित को लालच देकर राशी जमा कराई गई शुरुआत में पीड़ित को एप में अच्छा मुनाफा दिखा जिससे वह इन आरोपियों के जाल में फंसता गया और उसने अपने और रिटायर पिता के खाते की राशी दिए गए खाते में भेज दिया पीड़ित व्दारा डाउनलोड एप में कुछ समय तक सत्रह लाख से अधिक राशी दिखाई देती रही फिर अचानक एकाउंट में माइनस बताने लगा।

सोलह राज्यों में सात करोड़ की ठगी कर चुके हैं आरोपी

मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि मंडला पुलिस को शिकायत प्राप्त होने के बाद इस मामले में पूरी एक टीम को जांच में लगाया गया था साइबर सेल की मदद से गुजरात में आरोपियों के होने की जानकारी प्राप्त हुई इन्हें गांधीनगर राजकोट और सूरत से गिरफ्तार किया गया साइबर सेल ने खातों की जांच की तो पता चला कि सोलह राज्यों से लेन देन हुआ है सात करोड़ के लगभग की ठगी में इन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के 48 मामले दर्ज हैं।

ये है आरोपी विशाल झाला पिता शंकर झाला उम्र 27 वर्ष निवासी महादेव मंदिर नगर चौक वेडा थाना कलोल जिला गांधीनगर गुजरात, लक्ष्मण पिता आत्मराम ठाकौर उम्र 47 वर्ष निवासी दानज थाना कलोल जिला गांधीनगर गुजरात, नीरव पोपट पिता मनी लाल उम्र 43 वर्ष निवासी के. 1201 गाला हैवन वैष्णव देवी सर्कल के पास एस.जी हाईवे अहमदाबाद गुजरात

Leave a Comment

error: Content is protected !!