मूल्यांकन न करने पर सरपंच ने किया अपहरण की कोशिश

मध्यप्रदेश के भिंड में दिनदहाड़े तमंचे के दम पर अपहरण की कोशिश हुई है घटना गंभीर इसलिए है कि अपहरण करने का प्रयास एक जनप्रतिनिधि ने किया पूरा मामला भिंड सिटी के पुरानी गल्ला मंडी का है यहां पर एक सरपंच ने पहले सब इंजीनियर को मिलने के लिए बुलाया उसके बाद एक तालाब के मुल्याकंन में हस्ताक्षर करने की बात कही जब इंजीनियर ने हस्ताक्षर करने से मना किया तो बीच बाजार इंजीनियर की पिटाई करना शुरू कर दिया राजेन्द्र कुमार सब इंजीनियर ने आरोप लगाया है कि एक फर्जी काम के मूल्यांकन में जबरन साइन करने को लेकर सरपंच नरेश सिंह आए थे जब साइन नहीं किया तो मारपीट करने के बाद तमंचे के दम पर जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने लगा मारपीट और अपहरण की डर से सब इंजीनियर का बुरा हाल हो गया जैसे तैसे बच कर निकल गया और सीटी कोतवाली पुलिस के पास जाकर मामले की जानकारी दी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

मूल्यांकन न करने पर सरपंच ने किया अपहरण की कोशिश
थाने में शिकायत के लिए पहुंचे सब इंजीनियर

Leave a Comment

error: Content is protected !!