पीएम आवास सूची से सैकड़ों लोगों के नाम हुए गायब ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

सरकार की महत्वकाँक्षी योजना Pm आवास से अचानक लोगों का नाम सूची से गायब हो जाने का मामला सामने आया है लोगों को जैसे ही जानकारी लगी शिकायत करने अनुविभागीय दंडाधिकारी के पास पहुंच गए सूची में गांव के सौ से ज्यादा लोगों का नाम था लेकिन 90 से ज्यादा लोगों का नाम ग़ायब हो गए और सिर्फ 2 लोगों के नाम आवास स्वीकृति हुए है
दरअसल पूरा मामला मंडला जिले की जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत बाहुर पायली का है. यंहा की महिलाओं सहित आज सैकड़ो ग्रामीण आक्रोशित होकर तहसील कार्यलय पहुंचे ग्रामीणों का कहना है हम अपने आवास का इंतजार कर रहे थे जब पता चला कि सूची से हमारा नाम हट गया है जिससे परेशान ग्रामीणों नें निवास अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवाली सिंह और जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीप्ती यादव को ज्ञापन सौंपते हुए मामले से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने पांच बिंदुओं में पंचायत की शिकायत की है जिसमें पीएम आवास में सौ से ज्यादा लोगों के नाम कट गए है ग्रामीणों का आरोप है वहीं जब से पंचायत के चुनाव हुए हैं तब से अभी तक कोई बैठक आयोजित नहीं किया गया है पूरे मामले में एसडीएम ने कहा है कि मौके पर जाकर देखेगी और जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी जनपद सीईओ ने कहा कि 2018 में सूची पोर्टल में डाली गई थी दो लोगों को छोड़कर शेष सभी लोगों के नाम अपने आप कटे थे जिसको लेकर हमने शासन स्तर में पत्राचार किया है जिन अलग अलग बिंदुओं में ग्रामीणों ने शिकायत की है उसमें जल्द ही जांच करवाएंगे

This website uses cookies.