पति ने पत्नी के सीने में घुसाया राड ,मंडला में टेन की चपेट में आया वृद्ध

मंडला जिला मुख्यालय से सटे नगर परिषद बम्हनी बंजर में बड़ी घटना हुई है यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृध्द की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार बम्हनी बंजर रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया मांगा गांव के रहने वाले वृध्द का नाम आत्माराम झारिया है जो शिक्षा विभाग में प्राचार्य पद पर थे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है

वहीं छिंदवाड़ा में एक मासूम पतंग उड़ाते समय छत से गिर गया जिसके बाद परिजन मासूम को आनन-फानन में छिंदवाड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में कोलाढाना गांव में मासूम बच्चा छत में पतंग उड़ा रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और छत के नीचे जा गिरा गनीमत है कि बच्चे को ज्यादा चोट नही आइ

पति पत्नजन्म-जन्म का साथ निभाने का वादा करने वाले पति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति अपनी ही पत्नी के खून का प्यासा हो गया मामला सिवनी में सामने आया है। यहां के कटंगी गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने गुस्से में आकर अपनी ही पत्नी को धारधार हथियार बल्लम (लोहे की राड) से हमला कर सीने से आर पार निकल दिया और फरार हो गया।जैसे ही इस घटना की जानकारी बादलपार पुलिस को लगी,तो उन्होंने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मामला कायम कर महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गम्भीर देखते हुये उसे प्राथमिक उपचार देकर नागपुर रेफर कर दिया। वही पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश में जुटी हुई

पति ने पत्नी के सीने में घुसाया राड ,मंडला में टेन की चपेट में आया वृद्ध

Leave a Comment

error: Content is protected !!