रफ्तार का कहर ,एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ , यात्रीयों की जान से खिलवाड़

मंडला जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित बबैहा पुल पर वाहनों के आने जिन्हें पर रोक लगने के बाद से दो पहिया वाहनों और यात्री बसों में बैठे लोगो की जान पर बन आई है मंडला निवास रोड में पूरा यातायात बदलने से सकरी रोड में दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है ऊपर से यात्री वाहन चालकों की लापरवाही से लोग परेशान है आज भी बस चालक की लापरवाही से यात्रीयों की जान पर बन आई है निवास रोड में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। ग्राम बकोरी थाना क्षेत्र मंडला में यात्री बस क्रमांक MP 20 PA 0552 के पलटने से लगभग आधा दर्जन यात्रियों घायल हुए हैं, मौके में मौजूद लोग ने घायललोगो की मदद कर उन्हें बस के अंदर से बाहर निकाल जानकारी लगते ही।मंडला से पुलिस बल और 108 रवाना हुई है, घायल प्रियंका मरावी ने बताया कि बस जबलपुर से 10:00 बजे निकली थी बस बहुत स्लो चल रही थी। बहुत जगह रुकते रुकते आराम से आ रही थी। फिर हमारे पीछे वाली बस आगे क्रॉस हुई तो बस वाले ने उससे जीतने की कोशिश की तभी सामने से ट्रक आया और उससे बस टकरा गई प्रियंका मरावी पिता भगत सिंह मरावी उम्र 22 साल निवासी सिंगारपुर, फूलकली तेकाम श्यामलाल तेकाम उम्र 29 साल निवासी मवई हाल मुकाम लालपुर, दूजा धारवे पति कन्हैया धरवे उम्र 20 वर्ष निवासी हीरापुर, निवास, विवेक मरावी पिता लक्ष्मण मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी बकौरी घायल हुए हैं

This website uses cookies.