शव से आंख हुई गायब ,चूहों पर आंख कुतरने की अंशका

मध्यप्रदेश में बड़े शासकीय अस्पतालों में किस कदर लापरवाही होती है इसकी बानगी सागर में सामने आई है यहां पर एक शासकीय अस्पताल में अमानवीय चेहरा सामने आया है यहां पर रखे शव की आंख गायब हो गई है अंशका है कि आंख को चूहे कुतर खा गए हैं इस अस्पताल में पंद्रह दिन में यह दूसरी घटना सामने आई है प्रशासन मामले में चुप है पूरा मामला सागर जिला अस्पताल का है यंहा के मर्चुरी से एक शव की आंख गायब होने के मामले से अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। सनसनी खेज इस मामला के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में देखा जा रहा है गुरुवार की सुबह जब यहां के कर्मचारी पहुंचे तब उन्होंने देखा कि शव से एक आंख गायब है मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी गई आनन फानन में मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली मर्चुरी हाऊस में लगे सीसीटीवी फुटेज देख कर मामले का पता लगाने की बात अस्पताल प्रशासन कर रहा है। शंका व्यक्त की जा रही है कि शव को फ्रीजर में नहीं रखा गया था बल्कि टेबिल में रखा गया था इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि कुछ दिनों पहले ही इसी तरह की घटना सामने आई थी। जिसके बाद आज फिर शव की आंख गायब होने का मामला सामने आया है 17 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में लाया गया था।

This website uses cookies.