पच्चास लाख का सोना ले उड़े कर्मचारी, एक किलो से ज्यादा है सोना

मध्यप्रदेश के बालाघाट में सोना रिफाइन करने वाली दुकान से पच्चास लाख के लगभग का सोना ले उड़े है दरअसल बालाघाट स्थित गुजरी चौक में प्रकाश रिफाइनरी नाम से दुकान है यहां पर दूसरे व्यवसायियों के सोना का डिजाइन किया जाता है आसपास के बहुत सारे सोना के गहने का व्यवसाय करने वाले लोगों ने कम्प्यूटर की मदद से डिजाइन करने के लिए सोना दिया था इसी सोना को यहां पर काम करने वाले कर्मचारी गायब है

दुकान संचालक प्रकाश गिरी सांगली क्षेत्र के रहने वाले हैं और दोनों ही कर्मचारी प्रकाश पवार और सूरज सांगली के रहने वाले हैं और उनके पहचान के थे तकरीबन एक साल से प्रकाश गिरी के पास काम कर रहे थे दुकानदार प्रकाश गिरी का कहना है कि सुबह उनसे घर में सोना ले जाकर काम करने की बात कही और एक किलो चौरासी ग्राम सोना ले गए कुछ देर बाद पता करने में जानकारी लगी कि घर नहीं पहुंचे हैं जैसे हमें शक हुआ कि चकमा देकर सोना ले उड़े है हमने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल में मुख्यालय के आला अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू कर दिया है एडीएसपी विजय डावर ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले रिफाइनरी मालिक के पहचान वाले थे घटना के बाद की तश्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है फिलहाल अन्य स्थलों में मौजूद सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं शुरूआती जानकारी लगी है कि शहर के गुजरी बाजार क्षेत्र से निकला है

मुरैना क्षेत्र के कैलारस में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जानकारी के अनुसार हरिपुरा रोड के रहने वाले मृतक गब्बर सिंह का आरोपी से जमीनी विवाद चल रहा था इससे पहले भी मृतक के एक भाई की भी इसी जमीन को लेकर हत्या कर दी गई थी जिसके आरोपी जेल में हैं मृतक के एक अन्य एक भाई का कहना है कि जो लोग जेल में हैं उनके परिजन लगातार कोर्ट में गवाही न देने को बाध्य कर रहे थे हमने पुलिस को पहले ही सूचना दिए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ और आज एक अन्य भाई को पांच गोली मार दी गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि सुबह मोटरसाइकिल पर दो से तीन लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे चार से पांच गोली मारी गई है पुलिस की पूरी टीम गांव में जाकर जांच कर रही है घटना के बाद पुलिस ने मृग कायम कर लिया है शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है

This website uses cookies.