पेड पर लटका मिला युवक का शव परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

मध्यप्रदेश के सागर जिले में नेशनल हाइवे 44 के बगल में एक युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई वहीं परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने युवक को परेशान किया था मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं जानकारी के अनुसार सागर जिले देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सागर नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 में मीरा ढावे के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने सुबह नौ बजे के बाद फांसी पर लटककर आत्महत्या की है वहां से गुजर रहे लोगों ने लटकते शव को देखकर तुरंत देवरी पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शुरुआती जांच कर शव को फंदे से उतारा वहीं घटना की जानकारी लगते ही युवक के परिजनों ने घटनास्थल में पहुंचे और बताया कि युवक का नाम नरेंद्र उम्र 26 वर्ष है मृतक के भाई का कहना है कि मृतक को देवरी पुलिस पकड़ कर ले गई थी मुझे जानकारी लगी तो मैं भी शाम को थाना गया था रात में मृतक को छोड़ते हुए पुलिस ने कहा था कि वह कल साथ वाले को लेकर सुबह थाने आए जिसके बाद मृतक साथ वाले को ढूंढता रहा मगर वह नहीं मिला मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि सुबह नौ बजे बात हुई थी उसके बाद जानकारी मिली कि उसने फांसी लगा ली है पूरे मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण ज्योति ठाकुर ने कहा है कि पूरे मामले में जो आरोप लग रहे हैं उसकी जांच होगी अभी तक परिवार व्दारा लगाए जा रहे आरोप पर कोई तथ्य नहीं मिले हैं प्रथम दृष्टया तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है

फांसी पर झूला युवक का शव मिला

This website uses cookies.