तेज रफ्तार कार का कहर दो की मौत छः घायल

सतना के अमरपाटन में एक तेज रफ्तार कार के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है और छः लोग घायल हुए हैं तश्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितना भीषण हुआ है कार हाइवे को छोड़ते हुए घर में घुसी जानकारी के अनुसार बिहार से मैहर देवी दर्शन करने कुछ लोग आए थे दोपहर में मैहर से देवी दर्शन कर लौट रहे थे मोहरीकटरा गांव के पास इस तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और पलटनी खाते हुए एक घर में जा घुसी जिससे घर को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचा है घटना के बाद घायलों को 100 डायल की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया है

तेज रफ्तार कार का कहर दो की मौत छः घायल

Leave a Comment

error: Content is protected !!