मंडला के निवास में दुकानदारों ने किया नगर पंचायत का घेराव

मंगलवार को मंडला के निवास में छोटे दुकानदारों ने नगर परिषद का घेराव कर जमकर नारेबाजी की दरअसल सड़क किनारे जमें टपरों और अन्य अतिक्रमण हटाने को लेकर होने वाले प्रस्ताव की खबर मिलने पर ये छोटे दुकानदार बैचेन होकर नगर परिषद पहुंच गए।

सड़क किनारे छोटे छोटे टपरे जमाकर जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे दुकानदारों का ग़ुस्सा आज जब फूट पड़ा जब उन्हें जानकारी लगी कि नगर परिषद इन्हें हटाने का प्रस्ताव ला रही है। सैकड़ों छोटे दुकानदार बस स्टैंड से नगर परिषद तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। दुकानदारों का आरोप है कि नगर परिषद में बैठे लोगों को टपरे ही दिख रहे हैं अगर हटाने की कार्रवाई करना है तो सारे अतिक्रमण हटे नेताओं के जो पक्के निर्माण है उस पर चुप्पी साध रखी है। वही बाजार की वशूली को लेकर छोटे दुकानदारों ने सीएमओ से बताया कि सप्ताह में एक दिन बाजार वशूली की रसीद दी जाती है जबकि वो प्रतिदिन पैसा दे रहे हैं ।

प्रस्ताव के पहले ही नगर पंचायत का घेराव

विपक्षी पार्षदों का आरोप है कि नगर परिषद के व्दारा गरीबों पर कार्रवाई की जाती है। ताकतवर लोगों के लिए सब माफ है । जानकारी लग रही है कि 22 जनवरी को बैठक है बैठक में उन अतिक्रमणों को हटाने का प्रस्ताव लाएगी जहां शासकीय निर्माण होना है । दूसरी तरफ कुछ महत्वपूर्ण स्थलों में हुए अतिक्रमण है उसे हटाने पर विचार किया जाएगा। विपक्षीयो के आरोप पर सत्ताधारी दल के लोग कह रहे हैं कि छोटे दुकानदारों का इस्तेमाल कर कुछ लोग अपने अवैध कब्जा बचाते आ रहें हैं। यही वजह है कि जब भी अतिक्रमण पर कार्रवाई की बात आती है छोटे दुकानदारों को आगे कर तहसील या नगर परिषद का घेराव करा दिया जाता है।

निवास के सोसल मीडिया में हर दूसरे दिन बाजार क्षेत्र मे लग रहे जाम को लेकर चर्चा होती है लेकिन नगर परिषद इस पर खामोश है मुद्दे की बात यह है कि नगर परिषद व्दारा अभी तक बाजार क्षेत्र को तरीके से विकसित नहीं किया गया है हाट-बाजार बीच सड़क में संचालित हो रही है मार्डन रोड कहने को बनी यंहा सब्जी बाजार संचालित हो रही है ऐसा कोई उपाय नहीं सोचा गया है जिसमें छोटे छोटे दुकानदारों को समुचित तरीके से दुकान दी जाए। कथित नामचीन लोग कब्जा कर दुकान बना चुके हैं फिर बेरोजगार युवक जाए कंहा बची तो सिर्फ सड़क ही है।

यह भी पढ़ें जब आंखें देती है दिमाग को धोखा

This website uses cookies.