सातवी कक्षा की बच्ची फांसी पर झूली मिली

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली बच्ची का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला है जिससे क्षेत्र के साथ साथ शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है पूरा मामला मोहगांव थाना क्षेत्र के खर्राछापर में स्थित शासकीय कन्या परिसर का है शुरुआती जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 7 और 7.30 बजे के आसपास सभी बच्चे खाना खाने के लिए इकत्रित हुए थे इसके बाद मृतक बच्ची को परिसर अंदर खिडकी में फांसी के फंदे पर लटका देखा गया मृतक बच्ची छात्रा का नाम अनुराधा मरावी बताया जा रहा है कक्षा सातवीं की छात्रा थी उम्र लगभग बारह वर्ष बताया जा रहा है और बोडा सिल्ली गांव की रहने वाली थी है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है और छानबीन शुरू कर दिया है छात्रावास में रहने वाले साथी सभी सहमें हुए हैं

छात्रावास के कमरे में सभी छात्राएं नहीं थी जब वो लौटकर आई तो दरवाजा बंद था उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी दिखी घबराई छात्राओं ने तुंरत अधिक्षक को सूचना दी जिसके बाद बलपूर्वक दरवाजा खोलने का प्रयास भी किया और अंदर जाकर देखा तो छात्रा की मौत हो चुकी थी छात्रावास अधीधक से छात्रा ने घर जाने की जिद की थी वह एक दिन पहले ही घर से परिक्षा को लेकर आइ थी फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

This website uses cookies.