राममय हुआ मंडला जिला, विविध आयोजन

अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन आदिवासी जिला मंडला राममय हो गया है क्या बच्चे क्या जवान सबके मुख में रामनाम की ही चर्चा है। कोई ऐसा नहीं जो राम के नाम में समाहित न हुआ हो सबके मानने के तरीके अलग अलग दिखे जिसे देखकर कबीर का यह दोहा याद आ गया ‘एक राम दशरथ का बेटा एक राम घट घट में बैठा एक राम का सकल पसारा एक राम त्रिभुवन से न्यारा”

रामलला प्राण प्रतिष्ठा में विविध आयोजन

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का लंबा इंतजार आखिर आज समाप्त हो गया मंडला जिला मुख्यालय सहित इसके अंतर्गत आने वाले सभी ब्लाकों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन खास तैयारी की गई थी सुबह से मंदिरों में विशेष पूजा रखी गई

खास बात यह रही है कि महिलाएं भी अपनी अपनी रामायण मंडली के साथ राम स्तुति करती रही है दोपहर को रैली का आयोजन किया गया जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। जहां राम भक्तों के द्वारा वाहन रैली, कलश यात्रा निकाली गई वहीं जगह-जगह सुंदरकांड एवं रामधुन के कार्यक्रम भी चल रहे हैं। हर जगह खास साज- सज्जा, विद्युत सजावट, भजन संध्या, शोभायात्रा, आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से समूचा जिला राममय प्रतीत हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक आयोजनों की श्रृंखला जारी है।

मंडला नगर में निकली यात्रा की तस्वीर

तीन राम को सब कोई ध्यावे चतुर्थ राम को मर्म न पावे चौथा छाड़ि जो पंचम धयावे कहे कबीर सो हमको पावे

मंडला नगर में पूजा करती मंत्री सम्पतिया उईके

निवास नगर भगवा झंडे से सजा

निवास मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित

This website uses cookies.