कोरोना वायरस : अस्पतालों में फिर से शुरू हुई तैयारी

एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है बीते एक पखवाड़े में कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़े हैं वहीं मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी कोराना संक्रमण बढ़ा है जिसको लेकर शासन ने शासकीय अस्पतालों में तैयारी का निर्देश दिया है शासकीय अस्पतालो मॉक ड्रिल कर व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है।

कोरोना : शासकीय अस्पतालों में मॉक ड्रिल

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को लेकर शासकीय अस्पताल में तैयारी शुरू हो गई है बीते पखवाड़े में कोराना संक्रमण के मामले बढ़े हैं जबलपुर सहित कई जिलों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंडला जिले में आज सभी शासकीय अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया है ज़हां जिला अस्पताल में तैयारीयों का जायजा लिया गया तो वही जिले के सभी ब्लाकों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी मॉक ड्रिल किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में पदस्थ डा विजय पैगवार ने बताया कि नए भवन में भी बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है एक साथ तीस मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा सकता है आज मार्क बिल के जरीए आक्सीजन सप्लाई सहित अन्य तैयारी का जायजा लिया गया है हमारी तैयारी पूरी है अगर कोई मरीज आता है तो सबसे पहले क्या करना है किस तरह से सुरक्षा के उपाय अपनाएं जाने है इसको लेकर अस्पताल में मौजूद स्टाफ के साथ मॉक ड्रिल किया गया दरअसल प्रदेश में बढ़ते मामलों के बाद शासन के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में तैयारी की जा रही है कोरोना काल के समय जैसे ही त्वरित जांच कर सेंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए जिला अस्पताल में भेजा जाएगा। हालांकि अभी तक मंडला जिले में कोई भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!