तम्मचे के नोक पर टृक चालक से छीने पैसे पुलिस में शिकायत मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के डिंडोरी में एक टृक चालक को तम्मचा दिखा कर पैसा छीनने का मामला सामने आया है टृक चालक ने इसको लेकर कोतवाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है शिकायतकर्ता टृक चालक ने लिखित शिकायत की है कि वह अनुपपुर जिले से टृक में रेत लेकर डिंडोरी की तरफ आ रहा था रात में एक चार पहिया गाड़ी में चार से पांच लोगों ने पहले गाड़ी रोका तम्मचा दिखाकर बत्तीस हजार रूपये छीना और जमकर मारपीट की है

अनुपपुर जिला के राजेन्द्रग्राम निवासी हाइवा चालक कमला प्रसाद जायसवाल का आरोप है कि दो फरवरी को रात दो बजे के लगभग वह हाइवा में रेत लेकर आ रहा था उसके पास सोलह घन मीटर रेत की रायल्टी थी डिंडोरी के ख़रगहना हर्रा के पास बंदूक से लैस बोलेरो वाहन में कुछ लोग हाइवा को रोकते है मारपीट करते है और हाइवा लेकर डिंडोरी कोतवाली ले कर आते है। कमाल तो यह होता है कि रेत ठेकेदार का पक्ष लेते हुए माइनिंग विभाग ने हाइवा पर ओवर लोड की कार्रवाई कर दी तो दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले चार लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे ने चार लोगो के खिलाफ 341,294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर दिया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!