खेलो इंडिया यूथ गेम्स रैली में थिरके पुलिस कप्तान

खेलों इंडिया यूथ गेम्स इस बार मध्यप्रदेश में फरवरी से आयोजित हो रहे हैं प्रदेश के अलग अलग जिलों में अलग अलग प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी जिसको लेकर टार्च रिले आज मंडला पहुंची खेलों इंडिया यूथ गेम्स के पक्ष में वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से 14 जनवरी को भोपाल से टार्च रिले रैली शुरू किया गया था जो विभिन्न जिलों से होकर आज मंडला पंहुची टार्च रिले के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले मध्यप्रदेश के पहले पर्वतारोही भगवान दास भी मंडला पहुंचे जिले में खेलों इंडिया यूथ गेम्स को लोकल लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडला में दो खेलों को आयोजित किया जायेगा
टार्च रिले की अगुवाई के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और छात्र छात्राएं सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे इसको लेकर यंहा पर एक रैली का आयोजन भी किया गया जो कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर जेलघाट ,इंडोर स्टेडियम, रेडक्रास,बैगा-बैगी चौक , नेहरू स्मारक होते हुए रपटाघाट में सम्पन्न हुई रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने जनजातीय गीत में शानदार नृत्य कर सबका मन मोह लिया तो दूसरी तरफ बच्चों को नाचता देख जिले के पुलिस कप्तान भी खुद को रोक नहीं पाए , इंडिया गेम के एंथम गीत पर भी युवा थिरकते रहे नगर में इस तरह का आयोजन पहली बार होने से युवाओं में खासा उत्साह देखा गया है रपटाघाट में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के तहत 2 खेलों के लिए मंडला जिले को मेजवानी मिलना सौभाग्य की बात है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स से जिले की खेल प्रतिभाओं को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।

This website uses cookies.