पांचवीं पत्नी ने पति को सुला दिया मौत की नींद में पुलिस ने किया गिरफ्तार

कहने को तो पति और पत्नी का सात जन्मों का रिश्ता होता है मगर बदलते परिवेश में रिस्ते तार तार भी हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है यहां पर पत्नी ने नींद की गोलियां देकर पति को हमेशा के लिए मौत के आगोश में सुला दिया मामला सिंगरौली का है यहां पर एक व्यक्ति की पांचवीं पत्नी ने पति की हत्या कर दी पहले नींद की गोलियां दी फिर गला घोंटा उसके बाद तेज धारदार कुल्हाड़ी से गले में मारा फिर शरीर का एक अंग काट दिया सिटी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के उर्ती गांव में बीरेंद्र गुर्जर का शव घर के पास स्थित सड़क में मिला था घटना की जानकारी मृतक की पत्नी ने ही दिया था घटना स्थल पहुंच कर जांच शुरू की गई जिन जिन लोगों पर शक हुआ उनसे पूछताछ की गई उसके बाद मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ हुई जिसमें उसने ही जुर्म कबूल कर लिया मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का आदि था नशे में उसे प्रताणित करता था उससे परेशान होकर उसने इक्कीस फरवरी को बीस के लगभग नींद की गोलियां खानू में मिलाकर दे दी थी उसके बाद कपड़े में शव को लपेट कर साइकल में रखा और शव को ठिकाने लगा दिया पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि मृतक के पहले की चार पत्नियां हैं जो मृतक से प्रताणित होकर भाग चुकी है फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

This website uses cookies.