खबरों के बाद जागा पीएचई विभाग, झुरकी में पानी समस्या का मामला

मंडला जिला के निवास जनपद क्षेत्र के झुरकी पंचायत में पानी की समस्या को लेकर लगातार ख़बरों के प्रकाशन के बाद जिम्मेदार चेते और पंचायत में पहुंच कर जमीनी हालात की जानकारी ली गई मार्च माह के मध्य में ही पंद्रह सो से ज्यादा आबादी वाला गांव पानी की समस्या से दो चार हो रहा था ग्रामीण दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर थे खबरे आने के बाद गांव के चार बोरवेलों में पाइप बढ़ा दिया गया है जबकि एक अन्य बोरवेल में पाइप के साथ मशीन भी डाली गई है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी गांव के धांधू लाल सोयाम ने बताया कि आज पीएचई की टीम गांव पहुंच कर सभी बोरवेलों की जांच कर पाइप डाले हैं हालांकि पंचायत ने भी समान खरीदकर लगाया है एक बोरवेल में मशीन भी डाली गई लेकिन पानी दो घंटे ही चल पाया है देखते हैं कब तक पानी मिल पाता है गांव में मौजूद सभी बोरवेल को सुधारना चाहिए वही उपसरपंच और पेसा एक्ट समिति की अध्यक्ष का कहना है कि गांव की आबादी पंद्रह सौ के आसपास है यंहा पर जलजीवन मिशन के तहत काम कराया जाना था और पानी रोकने के लिए अमृत सरोवर की भी जरूरत थी लेकिन जिला मुख्यालय या जनपद किस तरह का सर्वे करवा कर काम बांटता है यह समझ से परे है। गांव में मौजूद डोरबेलो में मौजूदा स्थिति से लगता नहीं है कि मई और जून की भीषण गर्मी में लोगों को भरपूर पानी मिल पाएगा

This website uses cookies.