पानी समस्या को लेकर दो पंचायतों से पहुंचे लोग बैठक के चलते नहीं मिल सके अधिकारी

मंडला जिले के निवास जनपद क्षेत्र के दो पंचायतों में पानी संकट गहराता जा रहा है जिससे लोग बेहद परेशान हैं पंचायतों में पानी की व्यवस्था न हो पाने के कारण सोमवार को दो पंचायतों हरिसिंगौरी और झुरकी के लोग बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे लेकिन जिले में योजनाओं की समीक्षा बैठक के चलते ग्रामीण किसी भी बड़े अधिकारी से नहीं मिल सके एक तरफ योजनाओं की समीक्षा हर सप्ताह जिले में होती है और दूसरी तरफ परेशान ग्रामीण उन्हीं योजनाओं की विफलताओं की शिकायत लेकर पहुंच कर दफ्तर झांकते नजर आते हैं आज भी दो पंचायतों के सैकड़ों लोग तहसील में अधिकारीयों का पूरी दोपहर इंतजार करते रहे अच्छा तो यह योगा कि तहसील कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों और पंचायतों में लिखवा दिया जाए कि सोमवार मंगलवार जिला मुख्यालय में बैठक होती है इसलिए शिकायत को लेकर बुधवार से आना शुरू करें ताकि लोग तहसील कार्यालय झांकते न रहे

क्या था मामला
दरअसल झुरकी और हरीसिंगौरी के लोग पानी सहित कई समस्या को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे थे झुरकी गांव से आई मालती बाई ने बताया कि गांव की आबादी एक हजार से ज्यादा है यहां पर पानी के स्त्रोत्र बेहद कम है और जो है वो मार्च के महिने में ही जवाब दे जाते हैं गांव में महज दो हैंडपंप है जो बमुश्किल ही दो घंटे पानी दे पाते हैं उसके बाद गंदा पानी निकलने लगता है जिसके कारण पानी को साईकिल और दूसरी व्यवस्था से दो किलोमीटर दूर ताकबेली और इतनी दूरी पर स्थित नदी से पानी लाते हैं पीएचई विभाग को दर्जनों बार शिकायत कर चुके हैं पर अब तक कोई कुछ नहीं किया है जबकि हरिसिंगौरी पंचायत में वार्ड क्रमांक छः में स्थित शासकीय हैंडपंप का पानी अचानक कम हो गया है यहां पर डेढ़ सौ परिवार इस हैंडपंप से गला तर करते रहै है पंचायत के इस हैंडपंप के नजदीक ही दूसरा बोर पंचायत के ही मेंबर ने अपनी जमीन में खुदवाया जिससे पानी खिसक गया और समस्या खड़ी हो गई है हरीसिंगौरी पंचायत के सरपंच का कहना है कि जिस बोर बैल में भरपूर पानी है लोगों को वहां से पानी दिलवाया था रहा है वहीं झुरकी पंचायत को लेकर पीएचई के इंजीनियर का कहना है कि ठेकेदार बिहार गया है जब तक वह नहीं आ जाता तब तक कुछ नहीं हो सकता है

This website uses cookies.