खुलेआम गोलियों की बौछार ‌‌‌‌‌‌परिवारिक कलह

मध्यप्रदेश के मुरैना में खुलेआम गोलियों की बौछार करने का वीडियो सामने आया है.दर‌असल पुश्तैनी जमीन के बटबारे के चलते दो परिवार एक दूसरे कि जान पर उतर गए,जहाँ तक मामले नें इतना ज्यादा तूल पकड़ लिऐ कि दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर गोलियां फायरिंग होने लगी, व पथराव भी हुआ . फायरिंग के दौरान दोनों ही पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत ही आनन-फानन में जिला चिकित्सालय मुरैना पर ले जाकर भर्ती करवाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. साथ विवाद के दौरान गोली फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आ गया. खूनी संघर्ष विवाद की जानकारी नूराबाद थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत करवाया. अब मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!