मोटरसाइकल दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत

मडला के निवास में आगे पीछे चल रही मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई जिससे एक मोटरसाइकिल में बैठे युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार मृतक युवक राजाराम उम्र 24 वर्ष थानमगांव और संदीप उम्र 20 मोहगांव निवासी मुकास कला गांव से मोटरसाइकिल में आ रहे थे ददर गांव के पास हादसा हो गया घायल संदीप ने बताया कि पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी जिसके बाद उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे वो और उसका साथी मोटरसाइकिल से गिर गए। दूसरी मोटरसाइकिल सवार भी गिरे थे पर उनको ज्यादा चोट नही थी वो उठ कर वहां से भाग गए घटना की जानकारी मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची थी डायल 100 में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि घटना स्थल पर एक ही मोटरसाइकिल मिली थी जिसके पास मृतक और घायल पड़े थे

This website uses cookies.