सात बच्चों की मां फिर जन्मी तीन बच्चों को

अजब गजब मध्यप्रदेश में आए दिन अजब गजब मामले आए दिन सामने आते रहते हैं अब एक और अजब गजब मामला सामने आया है प्रदेश के बड़वानी जिले में यहां पर मां ने तीन बच्चों को जन्म दिया है तीनों स्वास्थ्य बताए जा रहें हैं पूरा मामला यंहा के पानसेमल क्षेत्र का है कुंजरवाडा गांव की रहने वाली महिला सपि बाई उम्र 35 वर्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था पहले बच्चे के जन्म के एक घंटे बाद फिर अचानक दर्द शुरू हो गया जिसके बाद डॉ ने दूबारा प्रसूती कराई एक घंटे के अंदर महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिसमें दो लड़के और एक लड़की है बताया जा रहा है कि सपि बाई के पहले से ही सात बच्चे हैं इसके बाद उसने तीन बच्चों को जन्म दिया है जिसे डॉ किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉ अमृत बाबनक ने बताया कि पहले बच्चे के जन्म के एक घंटे बाद दो और बच्चों का जन्म हुआ है तीनों बच्चे स्वास्थ्य तो है लेकिन वजन कम है इसलिए जिला मुख्यालय भेजा गया है

This website uses cookies.