नाबालिक कातिल , सौतेली मां का कत्ल

सौतेली मां को लेकर दो नाबालिगो के अंदर इतनी नफ़रत भर गई कि उन्होंने मौत के आगोश में हमेशा के लिए सुला दिया मामला नर्मदापुरम के माखननगर का है यहां पर पिता की दूसरी शादी से गुस्साए दो नाबालिगों ने अपनी ही सौतेली मां की चाकुओं से गोदकर हत्याकर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों नाबालिग आरोपी फरार हो गए हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर उनकी तलाश कर रही है।

माखननगर निवासी अनवर खान की पहली पत्नी के दो नाबालिक बेटे अपने पिता की दूसरी शादी करने की बात से नाराज थे दरसल अनवर ने लगभग पांच महीने पहले एक 35 साल की महिला सायरा बी से दूसरी शादी कर ली थी दोनों नाबालिक अनवर की बड़ी पत्नी रुकसाना के है दोनों नाबालिक अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज थे जिसके चलते दोनो नाबालिक अपनी सौतेली मां से रंजिश रखते थे उसी बात को लेकर बुधवार को दोनों नाबालिग अचानक घर में घुस गये और उन्होंने अपनी सौतेली मां की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी घटना को अंजाम देने के बाद दोनों नाबालिग मौके से फरार हो गए। सूचनकर्ता शेख समीर ने पुलिस को जाकर घटना की सूचना दी इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

This website uses cookies.