युंगाडा के रैल मंत्री को सौंपा ज्ञापन, स्थानीय युवाओं का दिलचस्प तरीका

मध्यप्रदेश में अजब गजब मामले आए दिन सामने आते रहते हैं कभी मांगों को लेकर तो कभी शादी को लेकर अब विरोध का एक नया मामला आया है जिसमें युवाओं ने विदेश के एक रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा है चौंकिए नहीं युवाओं ने सरकार के विरोध में यह नया तरीका अजमाया है पूरा मामला मंडला जिले का है यहां पर रेल संघर्ष समिति के युवाओं ने एक ज्ञापन सौंपने का वीडियो बनाया है जो वायरल भी हुआ है जिसमें वो दूसरे देश के रेलमंत्री को ज्ञापन सौंप रहे हैं दरअसल पैसेंजर ट्रेन बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा लगातार 1 माह से स्टेशन मास्टर के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री को नागपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाली समस्याओं और नैनपुर स्टेशन की समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है किंतु इन ज्ञापन मांग पत्र पर कोई उचित प्रत्युत्तर और मौखिक लिखित प्रतिक्रिया ना मिलने पर आज नैनपुर स्टेशन पर युगांडा के रेल मंत्री को प्रतीकात्मक तौर पर समिति ने ज्ञापन सौंपा जिसमें गरीब आदिवासी की चिंता करते हुए भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी जी की महत्वाकांक्षी परियोजना गोंदिया जबलपुर ब्रॉडगेज पर रात दिन माल गाड़ी चला कर पूरे जोनों में अत्यधिक दिल्ली का खजाना भरने वाले डीआरएम साहब को दिल्ली रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड में जगह दी जाए पैसेंजर गाड़ी बंद कर उसी किराया में सुबह-शाम नैनपुर स्टेशन से जबलपुर और गोंदिया के लिए वोल्वो बस चलाई जाए जिससे रेल यात्री परेशान ना हों।माल गाड़ियों के पीछे दोनों जनरल बोगी लगाई जाए जिससे चारों दिशाओं में आवागमन के लिए 24 घंटे उचित साधन मिल सके डिवीजन की एकमात्र प्रतिदिन 1000 लीटर डीजल बर्बाद किया जा रहा है जिसे बंद करके इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जाए आशय का ज्ञापन सौंपा गया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्दी भारत सरकार के रेल मंत्री से क्षेत्र की समस्या को रखेंगे

This website uses cookies.