मंडला का छोरा चढ़ा हिमालय पर्वत

हिमालय पर्वत के पार्वती श्रंखला तक पहुंच कर मंडला जिले के एक युवक ने इतिहास रच दिया है दावा किया जा रहा है कि अंकित नामदेव नाम के युवक ने यह कारनामा किया है भारत के हिमालय पर्वत की बर्फीली पहाड़ी जिसे हम पार्वती चोटी के नाम से जानते है जिसकी ऊँचाई 13,855 फिट है ,इस विशालकाय बर्फीली पहाड़ी तक पहुंचना बेहद कठिन माना जाता है।

मंडला का अंकित हिमालय पर्वत में लहराया तिरंगा

Aditya Pandey/ जिस हिमालय पर्वत और उसकी चोटीयों तक पहुंचने के सपना लाखों लोग देखते हैं उस सपने को मंडला जिले के नैनपुर के रहने वाले अंकित नामदेव ने पूरा किया है अंकित ने हिमालय पर्वत की पार्वती चोटी पर पहुंच कर तिरंगा फहराया है अंकित नामदेव ने वीडियो में बताया है कि पांच से छः दिनों तक लगातार चलने के बाद वह इस चोटी तक पहुंचने में कामयाब हुआ है।और वह मध्यप्रदेश का पहला व्यक्ति हैं जो इस चोटी तक पहुंचा है

जानकारी के अनुसार जिले के नैनपुर में अंकित का परिवार रहता है और सोना चांदी का काम करता है बकौल अंकित वह भारत भृमण करना चाहते थे इस दौरान उन्हें कोई वेबसाइट की जानकारी लगी जिसमें हिमालय पर चढ़ने का रजिस्ट्रेशन हो रहा था अंकित ने उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया था उसके अलावा 25 हजार लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें अंकित को भी हिमालय पर्वत चढ़ने का मौका मिला।

मंडला का छोरा चढ़ा हिमालय पर्वत

तेरह हजार फिट की उंचाई तक पहुंचा युवक

13855 फिट की ऊंचाई वाले इस पार्वती चोटी जो हिमालय में है इस क्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे पांच डिग्री से भी कम रहता है ज़हां पर लगातार बर्फबारी और हिमालयन बर्फीले तूफान आते रहते हैं वहां पर जिले के अंकित ने लगातार पांच दिन तक चल कर पहुंचा विशालकाय पर्वत पर माइनस 5 डिग्री सेल्सियस के तापमान को चुनौती देते हुए “सार पास ट्रेक” पहुंचकर भारत माता की शान में तिरंगा झंडा लहरा कर मध्य प्रदेश एवं मंडला जिले का नाम रोशन किया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!