मंडला की महिला बीट गार्ड ने जीता गोल्ड मेडल

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला के वन विभाग में कार्यरत महिला बीट गार्ड ने दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वेट लिफ्टिंग कॉम्पटीशन के पॉवर लिफ्टिंग इवेंट में प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिसके बाद जिले की वनकर्मीयों अधिकारीयों में खुशी की लहर है डीएफओ पुनीत गोयल ने राष्ट्रीय स्तर पर मंडला जिले का नाम रोशन करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
340 पॉइंट प्राप्त कर जीता गोल्ड 
(अंजनिया) रेंज अधिकारी लतिका तिवारी उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वेट लिफ्टिंग कॉम्पटीशन के पॉवर लिफ्टिंग इवेंट प्रतियोगिता के पॉवर लिफ्टिंग 75 किग्रा वर्ग में नरेश्वरी धुर्वे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतियोगियों को बहुत पीछे छोड़ दिया। उन्होंने स्क्वाट, बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट सभी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 340 पॉइंट प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि मुंबई की प्रतिभागी ने 282.5 एवं असम की प्रतिभागी ने 252 पॉइंट प्राप्त कर द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।नरेश्वरी धुर्वे बीट गार्ड वन सुरक्षा, प्लांटेशन सहित अन्य विभागीय कार्यों के साथ पिछले 8-10 वर्षों से कड़ी मेहनत कर अभ्यास कर रही हैं। वर्षों की इस मेहनत के फलस्वरूप उनका राष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड मैडल हासिल करने का सपना साकार हुआ है।

This website uses cookies.