मंडला की छोरी शुचि चैलेंजर टूर्नामेंट में उड़ाएगी स्टांप

आदिवासी जिला मंडला की रहने वाली सुचि उपाध्याय पहले मध्यप्रदेश और अब राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में जलवा बिखेरेंगी मंडला की छोरी शुचि ने बेहद कम समय में महिला क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है हाल में हुई नेशनल सीनियर वूमेन ट्राफी में इस उभरती खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया

चैलेंजर कप में मंडला की छोरी सहित एमपी से 8 खिलाड़ी सिलेक्ट

हाल ही में मध्यप्रदेश सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गये फाइनल मैच में बंगाल को पछाड़ कर विजेता बनी थी उसके बाद मध्यप्रदेश टीम के 8 महिला खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चैलेंजर ट्राफी के लिए हुआ है जिसमें जबलपुर संभाग के मंडला जिले की शुचि उपाध्याय शामिल है। 5 जनवरी से चेन्नई में आयोजित इस टूर्नामेंट में शुचि इंडिया डी टीम का हिस्सा होंगी विदित हो कि शुचि ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी कर 18 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें नेशनल सीनियर वूमेन ट्राफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था।

Read also मंडला में दुर्घटना

बचपन से टीवी पर क्रिकेट मैच दिखने की शौकीन सुचि अपनी जिद के कारण महज दो वर्षों में ही बालिका क्रिकेट की अंडर 19,अंडर 23 एवं सीनियर टीम मध्यप्रदेश में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है। एक दिवसीय महिला प्रतियोगिता में इस खिलाड़ी का अब तक मध्यप्रदेश की टीम में उल्लेखनीय योगदान रहा है जिसके कारण वे आगे बढ़ती जा रही है। महिला सीनियर चैलेंजर कप टूर्नामेंट में चयन के बाद मध्यप्रदेश के चयनित सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच रहे हैं।

इसके पूर्व मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन ने सभी विजेता टीम का जोरदार स्वागत इंदौर हवाई अड्डा एवं होलकर स्टेडियम में किया मध्यप्रदेश की जीत के बाद वीडियो काल के जरिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्लेयर आफ़ टूर्नामेंट सुचि उपाध्याय से कहा कि आप लंबे रेस की खिलाड़ी हो ऐसे ही खेलते रहो

Leave a Comment

error: Content is protected !!