Mandla की शुचि का राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

Mandla latest news मंगलवार को मंडला जिले के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई जब बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की जिसमें  शहर की बिटिया shuchi upadhyay का लेफ्ट आर्म स्पिनर के लिए चयन हुआ है।

दरअसल भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलम्बो में त्रिकोणीय मैच खेलेगी श्रीलंका में होने वाले इस त्रिकोणीय मुक़ाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल होंगी इसके लिए महिला भारतीय क्रिकेट टीम की आज घोषणा हुई जिसमे जबलपुर संभाग के मंडला जिले की बालिका क्रिकेट खिलाड़ी शुचि उपाध्याय का चयन हुआ हैं, श्रीलंका के कोलम्बो में आयोजित इस टूर्नामेंट में शुचि उपाध्याय बातोर लेफ्ट आर्म स्पिनर शामिल हैं शुचि इन दिनों देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही है।

मंडला में गोवा का आंनद

शुचि का गली क्रिकेट से राष्ट्रीय टीम का सफर

मंडला के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर उपाध्याय की बेटी का बचपन से कुछ अलग करने के सपना था जिसे पंख लगाकर उड़ान भरने की प्रेरणा सुधीर ने दी। रामलीला मैदान नाव घाट से गली क्रिकेट से अभ्यास करते हुए मंडला के स्टेडियम ग्राउंड में कभी युवा क्रिकेट प्लेयर्स के साथ छोटे छोटे हाथों से गेंद पकड़ कर फेंकने वाली इस छोरी ने ऐसी गेंद फेंकी कि सीधे राष्ट्रीय पटल पर पहुंच गई कुछ माह पहले ही शुचि उपाध्याय का चयन सीनियर वूमेन टूर्नामेंट के लिए हुआ था वहां पर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब अपने नाम किया था।

बीसीसीआई व्दारा टीम की घोषणा के बाद पिता सुधीर उपाध्याय और उनके परिवार को बधाई देने लोगों का तांता लगा है सुधीर उपाध्याय ने कहा कि यह जिले के तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है कि आप छोटे स्थान से भी राष्ट्रीय पटल तक पहुंच सकते है। यह भी पढ़ें एक साथ 4 बाघों को देख मचल उठे पर्यटक

Leave a Comment

error: Content is protected !!