mandla पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत

mandla latest news बुधवार सुबह को मप्र मंडला में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है जिसमें दो महिला नक्सलियों की मौत की जानकारी है। मुटभेड़ वाला क्षेत्र बिछिया थाना क्षेत्र में आता है।

जानकारी के अनुसार सुबह हाक फोर्स और नक्सलियों के बीच मंडला बालाघाट सीमा से लगे कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र  मुंडिदादर, गन्हेरिदादर के जंगल मे मुठभेड़ हुई यंहा से फोर्स को एक एसएलआर और भरमार बंदूक बरामद हुई है क्षेत्र में भारी संख्या में फोर्स मौजूद हैं मंडला एसपी रजत सकलेचा ने दो महिला नक्सलियों की मौत की पुष्टि कर दी है फोर्स का सर्च आपरेशन जारी है। पुलिस और फोर्स के आला अधिकारी मुटभेड़ क्षेत्र में पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें बैगा जनजातीय और नक्सली

यह क्षेत्र भोरमदेव कमेटी का क्षेत्र माना जाता है इसलिए यह माना जा रहा है कि फोर्स का भोरमदेव नक्सली से मुटभेड़ हुई है घने जंगल क्षेत्र में हाक फोर्स कै जवान सर्चिंग कर रहे हैं। अभी मुटभेड़ जारी है या खत्म हो गई है इसकी कोई सूचना नहीं है। केंद्रीय ग्रह मंत्री ने पहले ही मप्र और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में नक्सली समस्या को खत्म करने की घोषणा की है यही वजह है कि दोनों ही राज्यों में फोर्स और नक्सलियों के बीच लगातार मुटभेड़ जारी है।

डीजीपी ने एक्स में दी जानकारी

मप्र के डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मंडला में फोर्स ने दो महिला नक्सली को ढेर किया है मुटभेड़ स्थल से हथियारों के अलावा सेटेलाइट फोन और दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है।

सनद रहे कि मंडला बालाघाट के कुछ क्षेत्र में लंबे समय से नक्सली सक्रिय रहे हैं जिनके खातमे के लिए फोर्स लगातार एग्रेसिव तरीके से नक्सलियों के खातमे में जुटी है। इन सब के कारण कई बार फोर्स के ऊपर सवाल उठते रहे हैं जैसे कि मार्च माह में मंडला में एक व्यक्ति की मौत पर सवाल खड़े हुए थे।

mandla पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत

Leave a Comment

error: Content is protected !!