Mandla news:15 दिन पहले दफन शव को पुलिस ने कब्र से निकलवाया

Mandla पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर 15 दिन पूर्व मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकलवाया है। जिले के मवई थाना में महिला के पति और भाई ने हत्या की अशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। 

जानकारी के अनुसार मवई थाना क्षेत्र पौड़ी बहरमुंडा की रहने वाली रतनी बाई जन्मदिन के कार्यक्रम में दूसरे गांव परसाटोला गई थी दूसरे दिन सुबह रिस्तेदारो व्दारा पति गणेश को जानकारी दी गई कि उसकी मौत हो गई है मृतक महिला के पति ने अन्य रिस्तेदारो के कहने पर परंपरानुसार शव को दफन कर दिया। अचानक मौत से परेशान पति और भाई ने अपने स्तर पर पता लगाया जिससे उन्होनें शंका के आधार पर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई शिकायत प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी ने एसडीएम से दफन शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करने के लिए इजाजत मांगी और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

पोस्टमार्टम के लिए Mandla लेकर पहुंचे शव

पुलिस व्दारा शव को कब्र से बाहर निकलवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया लेकिन डाक्टर नहीं होने के चलते परिजन सौ किलोमीटर दूर मंडला जिला स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां मृत महिला का पोस्टमार्टम किया गया है। मृतिका के भाई रत्नू ने बताया कि वो बहरमुंडा परसाटोला गांव जन्मदिन कार्यक्रम में गई थी। सुबह मृतिका के पति को बुलाकर बताया गया कि रत्नी बाई की मौत हो गई है।

हमने जाकर देखा तो उसके गर्दन टूटी हुई थी। परिजनों और गांव वालों के कहने पर उसको मिट्टी दे दिए। वहीं पति गणेश का कहना है कि शंका है कि जादू टोना के चक्कर में उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद हमने शिकायत की है। पूरे मामले पर एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

also read india pak

Leave a Comment

error: Content is protected !!