Mandla : नक्सलीयो और हाक फोर्स के बीच मुठभेड़ एक नक्सली की मौत

मप्र के mandla में नक्सलियों और हाक फोर्स जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है मुटभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। मंडला एसपी ने मुटभेड़ की पुष्टि कर दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर एक बजे के आसपास कान्हा नेशनल पार्क में मंडला बालाघाट सीमा से लगे किसली जोन के चिंमटावन में मुठभेड़ हुई है। हाक फोर्स के जवान गस्ती और नक्सलियों के बीच घंटों चले इस मुटभेड़ में शाम होते होते एक महिला नक्सली की मौत हो गई है । एसपी रजत सकलेचा ने पुष्टि करते हुए कहा है कि एक नक्सली की मौत हो गई है। तालाशी अभियान जारी है।

बीते दो माह से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के व्दारा चलाए जा रहे अभियान और नक्सलियों को लगातार मिल रही शिकस्त के बाद माना जा रहा है कि मंडला बालाघाट में ये पनाह ले सकते हैं। यही वजह है कि अतिरिक्त सतर्कता के साथ फोर्स सरर्च आपरेशन चला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार भी नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रही है।

latest news मंडला में बस पलटी

Leave a Comment

error: Content is protected !!