Mandla में 4500 लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर कार्रवाई

Mandla News: बीते वर्षों में मंडला और नैनपुर के अंतर्गत आने वाले थानों में ज़प्त 4509 लीटर अवैध शराब को जिला प्रशासन ने बुलडोजर के जरिए नष्ट किया है। होली पर्व से पहले धार्मिक नगरी मंडला में अवैध शराब के कारोबारियों को कड़ा संदेश दिया गया है।

सोमवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा की समिति द्वारा आमानाला गांव में विभिन्न प्रकरणों में ज़प्त मदिरा को मैदान में बिछाकर बुलडोजर से नष्ट करवाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा पंजीबद्ध 5 प्रकरणों में से थाना कोतवाली मंडला द्वारा पंजीबद्ध 4 प्रकरणों में ज़प्त 351.12 लीटर देशी, विदेशी और कच्ची शराब, तथा थाना नैनपुर द्वारा पंजीबद्ध 1 प्रकरण में ज़प्त 4158.36 लीटर विदेशी शराब, इस प्रकार कुल 4509.48 लीटर शराब नष्ट की गई है।

Mandla bulldozer: अवैध शराब के धंधा में लगे लोगों को संदेश

धार्मिक नगरी मंडला में जहां शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है, वहीं इसके बावजूद अवैध तरीके से शराब की बिक्री होती रहती है, जिस पर लोगों में रोष व्याप्त है। बीते हफ्ते युवा कांग्रेस ने भी बड़ा प्रदर्शन कर सख्त कदम उठाने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा था। आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शराब नष्ट किया है। मंडला एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि 55 लाख रुपये की ज़प्त शराब को नष्ट किया गया है। होली के पहले यह एक संदेश है कि आगे भी पुलिस और आबकारी विभाग कड़ी कार्रवाई करते रहेंगे। साथ ही, शराब ढोने वाले वाहनों की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिन्हें पकड़ा गया है।

also read india pak

This website uses cookies.