भाई के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा

मडला के नैनपुर में अपर सत्र न्यायालय ने हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है दरअसल नैनपुर में छत में सो रहे छोटे भाई जितेश जाधव पर बड़े भाई राजेश जाधव ने कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला किया था परिजनों जितेश को गंभीर हालत में इलाज हेतु शासकीय अस्पताल ले गए ज़हां पर जितेश की मौत हो गई सहायक लोक अभियोजक अधिकारी विजय अहिरवार ने बताया कि 29 अप्रैल 22 को प्रार्थीया खुशबू जाधव अपने परिवार के साथ सो रही थी तभी उसके जेठ ने उसके पति पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर मारा था सगे भाई के हत्या की इस सनसनी खेज इस घटना के बाद आरोपी बड़े भाई राजेश जाधव के खिलाफ अ0क्र0 189/22 अंतर्गत धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लेकर न्यायालय में पेश किया गया , न्यायालय में प्रस्तुत साक्ष्यों का परीक्षण के उपरांत माननीय तृतीय सत्र न्यायाधीश डी आर अहिरवार ने आज आरोपी को हत्या के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा एवं दो हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया गया

This website uses cookies.