जेसीबी चोर गिरोह पकड़ाया छत्तीसगढ़ ले कर जा रहे थे जेसीबी मशीन

मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में 13 – 14 जनवरी 2023 की दरमियानी रात समनापुर स्थित एक लॉज के सामने खड़ी JCB मशीन चोरी का बड़ा मामला सामने आया है, पुलिस की तत्परता से जेसीबी सहित चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार हो गये है वही तीन आरोपी मोके का लाभ लेकर फरार होने में कामयाब हो गये है, जिनकी तलाश में एसपी संजय सिंह द्वारा गठित एसआईटी की टीम लगातार तलाश में जुटी है घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा बताया गया की 14 जनवरी को फरियादी बबलू सिंह थाना भुआ बिछिया जिला मंडला ने थाना समनापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम समनापुर में लगभग 12 एकड़ जमीन पर काम करने के लिए आया था जेसीबी मशीन को शिवालय लॉज समनापुर के सामने खड़ी कर व लॉक कर चाबी को अपने पास रखी अपने कमरे में सोने चला गया था, दूसरे दिन जब सोकर उठा तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खुलवाकर देखा तो जेसीबी मशीन गायब थी जानकारी मालिक सहित थाना समनापुर में की पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पतासाजी की गई जानकारी लगी कि जेसीबी मशीन को कवर्धा छत्तीसगढ़ की और ले जाया जा रहा है पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर जेसीबी सहित दो आरोपितों को हिरासत में लिया वही तीन आरोपी मौके का फायदा उठा भागने में सफल रहे हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!