जाको राखे साइयां, फिल्मी स्टाइल में कार पेड़ से टकराई

आपने अक्सर फिल्मों में कार को धरातल से उड़कर पेड़ के ऊपर वाले हिस्से को पार करके पलटते देखा होगा पर हकीकत में यह सब और किसी को कुछ भी न हो हो ऐसा चमत्कार कम ही होता है आज एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला है ग्राम मोरटाकेवड़ी के सुदामा नगर कॉलोनी का सामने आया है। जहां पर पोलायकला से अकोदिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सुदामा नगर कॉलोनी में बने रोड के साइड बेरी गेट को तोड़ते हुए नीम के पेड़ के ऊपर वाले हिस्से की मज़बूत डालियों को तोड़कर जमीन पर पलटी खा गई। जिसमें कार में सवार दो लोग घायल हो गए । सोचने वाली बात यह रही कि इस प्रकार की भीषण दुर्घटना के बाद भी कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित दिखाई दिए और कार के परखच्चे उड़ गए जो आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से कार का फाटक तोड़कर के बाहर निकाला गया ‌‌। जहां पर निजी वाहन से ग्रामीणों की की मदद से दोनों घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों घायल होपवेल हॉस्पिटल के ही कर्मचारी हैं । और अपनी नाइट ड्यूटी समाप्त होने के बाद में अपने घर की ओर जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शी सुरेश दरिया के मुताबिक़ तेज रफ्तार कार मोड़ होने के कारण ड्राइवर का नियंत्रण नहीं रहा और वह अनियंत्रित हो गया है जिस तरीके से कार पलटी उस नजारे को देख कर कहा जा रहा है जाको राखे साइयां मार सके न कोई

जाको राखे साइयां, फिल्मी स्टाइल में कार पेड़ से टकराई

Leave a Comment

error: Content is protected !!