नशे की लत ऐसी कि युवक पी लिया ऐसिड.

मध्यप्रदेश मे युवाओं मे बढ़ रहे नशे कि लत. युवा पीढ़ी को खोखला बना रही है..अनेकों घर शराब के नशे के कारण तबाह हो गए.ऐंसा ही एक मामला इंदौर के चंदननगर का है.जहाँ पर युवक ने शराब कि जगह ऐसिड पी लिया जिससे युवक कि मौत हो गई..
जानकारी के अनुसार युवक ने पहले से ही शराब पी रखी थी. और नशे मे होने के कारण युवक ने शराब कि जगह ऐसिड पी डाला आनन-फानन में परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर उसका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी युवक की जान नहीं बताई जा सकी. युवक का नाम जफर खान है.. जो इंदौर चंदन नगर निवासी है. बताया जाता है.कि युवक शराब का आदि था. और वह रोजाना की तरह आज भी शराब पी रखा था.पीते पीते शराब का नशा अत्यधिक हो गया. और अनजाने में वह शराब समझ कर एसिड पी गया. जिससे युवक की मौत हो गई. चंदन नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर सबका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है..

This website uses cookies.