दगना के दो मामले में तीन की सेवा समाप्त कई अधिकारीयो को नोटिस जारी

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दगना प्रथा के लगातार दो मामले आने के बाद अब प्रशासन सख्ती पर आ गया है तीन माह की मासूम को 51 बार दागने के बाद फिर एक मामला सामतपुर में सामने आया था जिसमें चौबीस बार गर्म सरिया से दागा गया था जिसके बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों के दल ने क्षेत्र का भृमण किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यचिकित्सा अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारियों के दल ने विकासखण्ड सुहागपुर के दो गांव कठौतिया और सामतपुर का दौरा किया जिसमें पूरे मामले की जांच की गई जांच में लापरवाही का मामला सामने आया है जिस पर कार्यवाही करते हुए सेक्टर मेडीकल अधिकारी,खण्ड विस्तार प्रशिक्षक ,एल एच व्ही खंड कार्यक्रम प्रबंधक,खंड कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी,आरबीएस के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुख्यालय परिवर्तन का आदेश जारी किया गया है।

जबकि दो आशा कार्यकर्ता और एक आशा सहयोगी की सेवा समाप्त कर दिया गया है इसके अलावा बाल कल्याण समिति न्यायपीठ शहडोल ने सिंहपुर थाना प्रभारी को मासूमों को इलाज के नाम पर दागने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है पूरे मामले में कलेक्टर श्रीमति वंदना वैद्य ने कहा है कि इस कुप्रथा से निपटने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं मैदान में मौजूद लोग और भी ज्यादा मेहनत करें हमने कुछ अधिकारियों के मुख्यालय बदले हैं कुछ को नोटिस जारी किया है और सेवाएं समाप्त भी किया है

This website uses cookies.