सात पीढ़ियों के नाम पर ग्रामीणों से ठगी , थाना में की गई शिकायत

मप्र के आदिवासी जिला मंडला में चिटफंड कंपनियों का जाल गांव गांव में बिछा हुआ है यहां पर रहने वाले गरीब लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाकर लगातार ठगी करने के मामले आते रहे हैं ऐसा ही एक मामला अब निवास थाना में सामने आया है यहां पर चकदही और खमरिया गांव के दस लोगों ने सामुहिक आवेदन दिया है कि दो वर्ष पहले कोरोना काल के दौरान सिवनी माल गांव के ही दो लोग महेंद्र और मनोज व्दारा शाप सेल कंपनी के नाम से गांव के दो दर्जन लोगों से सात हजार से लेकर बारह हजार तक लाखों रुपए की वशूली की गई कई गांवों में लोगों को लालच दिया गया था कि एक बार पैसे देने के बाद प्रति माह सात सौ रूपये से लेकर दो हजार रुपए तक मिलेंगे और परिवार में अगर किसी की मृत्यु भी हो जाती है तो यह राशी मिलते रहेगी गांव के लोग लगातार खातों की जांच कराते रहे कि पैसा आया या नहीं जब राशी नहीं आई तो पैसे लेने वाले लोगों से पैसे की मांग की गई लेकिन उनके व्दारा लगातार घुमाया जा रहा है

खमरिया गांव के रहने वाले रामेश मरावी ने बताया कि सिवनी माल के रहने वाले मनोज और महेंद्र ने हमें लालच दिया था कि एक बार राशी जमा करो और सात पीढ़ियों तक पैसा मिलता रहेगा हमें कई अलग अलग स्थानों पर भी ले जाया गया था ज़हां पर लोगों ने हमसे बताया था कि हमें पैसा मिलता है इसी चक्कर में हम लोगों ने पैसा दे दिया था दो वर्ष से इतंजार ही कर रहे हैं मगर पैसा नहीं आया है पूरे मामले में थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें गांव के लोगों से हर माह पैसे देने का लालच देकर पैसे वसूले गए हैं मामले में जांच शुरू कर दी गई है

सात पीढ़ियों के नाम पर ग्रामीणों से ठगी , थाना में की गई शिकायत

Leave a Comment

error: Content is protected !!