वाहनों की नीलामी के नाम पर चालीस लाख का खेल,आरक्षक ने लगाया बट्टा

शहड़ोल जिले के ब्यौहारी थाने सहित तीन में रखे वाहनों को फर्जी कागजात बनवाकर बैचने का मामला सामने आया है धोखाधड़ी के इस खेल में पुलिस विभाग का एक आरक्षक भी शामिल था दरअसल ब्यौहारी थानां क्षेत्र में एक पति पत्नी ने सोहागपुर थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक के साथ मिलकर बेईमानी की सारी हदें पार करते हुए शहड़ोल जिले के थानों में खड़े जप्त वाहनों के की फर्जी दसतावेज तैयार कर नीलामी के नाम पर 40 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधडी किया है। मामला पुलिस अधिकरियो के संज्ञान में आने के बाद ब्यौहारी पुलिस ने पुलिस आरक्षक सहित दो अन्य के खिलाफ 420 की अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वही आरक्षक को पुलिस अधिकरियो ने निलंबित कर दिया ब्यौहारी थानां क्षेत्र के बुढ़वा निवासी भूपन्द्र सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ब्यौहारी निवासी रोहित सोनी पत्नी सुषमा सोनी के साथ मिलकर थानों में खड़ी जप्त वाहनो की नीलामी के नाम पर 40 लाख 60 हजार रुपए की ठगी, की है । उनके इस काम मे सोहागपुर थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक विष्णु बागरी ने भी सहभागिता निभाई थी , शहड़ोल जिले के कोतवाली , सोहागपुर व ब्यौहारी थानों में खड़े जप्त वाहनों की निलामी कराने के नाम पर पति पत्नी ने पहले फर्जी दसतावेज तैयार कर पुलिस आरक्षक के साथ मिलकर ठगी की थी, पीड़ित की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने पति रोहित सोनी पत्नी सुषमा के साथ साथ पुलिस आरक्षक विष्णु बागरी के खिलाफ420,465,466,467,471,472,474,475 ,120 बी के तहत मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । वही आरक्षक को पुलिस अधिकरियो ने निलंबित कर दिया है वही इस मामले में शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि फाइनेंसियल फ्राड का मामला है कुछ दिनों पहले एक शिकायत आई थी जिसमे सरकारी गाड़ियों को नीलाम करके उसके एवज में 40 लाख रुपए पति पत्नी द्वारा लिए गए थे, इसमे एक आरोपी सोहागपुर थाने में पदस्थ एक आरक्षक भी था, तीनो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लाया गया है। सातः ही उक्त आरक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!