छात्रा से सोसल मीडिया में दोस्ती , बलात्कार फिर ब्लेक मेंलिंग

सोसल मीडिया मे अज्ञानता वश ग़लती करना कितना भारी पड़ता है इसका ताजा मामला हरदा जिले में देखने को मिला यहां 11 वी की छात्रा से पहले इंस्टाग्राम में दोस्ती बढ़ाई गई फिर बलात्कार कर उसका वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लेक मेल करने का खेल शुरू हुआ अपनी और परिवार की अस्मत बचाने छात्रा लाखों रुपए और गहने दे चुकी थी

लेकिन जब उसे लगा कि पानी सिर से ऊपर चला गया है तब परिवार के साथ जाकर पुलिस में शिकायत की है जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र की 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा का इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग युवक से दोस्ती हुई थी इन दोनों के बीच पहले चेटिंग के माध्यम से बात होती रही उसके बाद दोनों के बीच मुलाकात होने लगी इसी बीच छात्रा को बहलाकर एक होटल ले जाया गया और वहां रेप कर वीडियो बनाया गया इन सब से अंजान छात्रा को जब वीडियो वायरल करने की धमकी मिलने लगी तो वह डर के कारण रूपये और गहने देने लगी थी महिला सेल में शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

This website uses cookies.