mandla में खड़ी फसल और उद्यान में लगी भीषण आग

mandla latest news रविवार दोपहर को जिले के निवास और बम्हनी थाना क्षेत्र में मौजूद खेत और उद्दान में भीषण आग फैल गई दोनों ही स्थानो में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है जहां खेतों में लगी खड़ी फसल से लाखों का नुक़सान हुआ है वहीं संजय निकुंज से लगे घरों तक आग पहुंचने से लोग दहशत में आ गए।

mandla latest news आग से लाखों की फसल स्वाहा

. बम्हनी थाना अंतर्गत आने वाले खारी गाँव में दो दर्जन किसानों की करीब 50 एकड़ में लगी खड़ी फसल में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।कृषक आनंद पटैल ने बताया खेतों में लगी गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे 23-24 किसानों की एक हजार क्विंटल से अधिक फसल जलकर राख हो गई जली हुई फसल का मुआयना करने पहुँचे राजस्व अधिकारी ने बताया बम्हनी क्षेत्र के 25 कृषकों की 50 एकड़ गेंहू की फसल अज्ञात कारणों से जल कर राख हो गई है।अभी जाँच चल रही अगर अज्ञात कारणों से आग लगी है तो कृषकों को मुआवजा मिलेगा।

निवास संजय निकुंज उद्दान में लगी आग

दोपहर दो बजे के आसपास लोगों ने उद्दान में आग फैलते देखा था जो धीरे-धीरे सूखे चारों के कारण चारों तरफ फैलती चली गई उद्द्यान में मौजूद सैकड़ों पेड़ पौधे आग के चपेट में आ गए आग इतनी भीषण थी कि आम के पेड़ से फल अधजले टूट कर गिर गए नगर परिषद के अग्निशमन वाहन को दो बार पानी भरवाने जाना पड़ा

आसपास के घरों के लोगों का कहना है कि आग उद्यान के बीच से फैलती हुई उनके घरों तक पहुंची थी आसपास मवेशी जिस कमरे में बंधी थी वहां पर लगे प्लास्टिक समान जल गए अफरातफरी में मवेशियों को बाहर निकाला गया। सभी घरों में मौजूद बोरवेल के जरिए घरों के पास पहुंची आग को बुझाया गया है।

जिस वक्त आग लगी उद्दान में सिर्फ एक कर्मचारी मौजूद था वानिकी अधिकारी रविवार अवकाश मनाने जबलपुर में है मजदूर संजीव उइके का कहना है कि आग घरों के तरफ से शुरू हुई है जब तक फायरबिग्रेड आती आग फैल चुकी थी। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। Also read मंडला में गोवा का आंनद

This website uses cookies.