Kanha tiger reserve में मादा बाघ की मौत

मध्यप्रदेश के मंडला में शनिवार को एक मादा बाघ का शव मिला है। मादा बाघ की उम्र 14 से 15 माह की बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर kanha tiger reserve प्रबंधन मौके पर पहुंच कर जांच की और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार कान्हा नेशनल पार्क से लगे बिछिया क्षेत्र के गिट्टीटोला बुंदेली खोह बिछिया वन परिक्षेत्र में शव मिला ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो दिनों से रहवासी इलाके में इसे देखा जा रहा था। जिसकी सूचना गांव वालो ने वन विभाग को दी थी। मादा बाघ की मौत की सूचना पर पहुंची अधिकारीयों की टीम ने शव का परिक्षण किया बाघ के शव में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिससे लगता है कि आपसी संघर्ष के चलते मौत नहीं हुई है।जिस क्षेत्र में शव मिला है वहां पर एक नाला है संभावना जताई जा रही है कि पानी की वजह से यह मादा बाघ इस क्षेत्र में बार बार आ रही थी।

mandla kanha tiger reserve पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

वन मंडल अधिकारी ऋषिभा सिंह ने बताया कि जगमण्डल वन परिछेत्र बिछियां में 1532 कम्पार्टमेन्ट में बाघिन का शव मिला जिसकी उम्र 14 से 15 माह है सम्भावना है जांच में चोट नहीं पाया गया है संभवत डिसीज़ की वजह से बाघिन की मौत हुई हो हमने सारे सेम्पल एकत्रित कर जबलपुर जांच के लिए भेजेंगे जैसे ही रिपोर्ट आती है तभी पता चलेगा कि बाघिन की मौत का कारण क्या है। Also read सिर पर बर्तन हाथ में तिरंगा

This website uses cookies.